News and Announcements

Share:
प्रान्तसम्मेलन में आने के इच्छुक अपेक्षित सभी अर्हता धारी कार्यकर्ताओं एवं कार्यकर्त्री से अनुरोध है

प्रान्तसम्मेलनम्
संस्कृतभारती, बिहारप्रान्तः

प्रान्तसम्मेलन में आने के इच्छुक अपेक्षित सभी अर्हता धारी कार्यकर्ताओं एवं कार्यकर्त्री से अनुरोध है कि प्रान्तसम्मेलन, बिहारप्रान्त, पटनामहानगर में आने के लिए ऑनलाइन पञ्जीकरण करना अत्यावश्यक है , जिससे प्रान्तसम्मेलन समीति, पटना में आपके लिए आवश्यक व्यवस्था, आवास इत्यादि की अपेक्षित संख्या में की जा सके। आने से पूर्व सूचित करना अनिवार्य है ।
पञ्जीकरण करने का अंतिम दिनांक २५-३-२४ से बढ़ाकर २८ – ३-२५ तक किया जा रहा है।
ऑनलाइन पंजीकरण में तकनीकी समस्या होने पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

संपर्क- 7004993059
पंजीयन लिंक:- 👇👇👇👇👇

https://forms.gle/N3mbRBGf6A2BaXCL7